मधेपुरा, मार्च 14 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में इस महीने के अंत तक विभिन्न कोर्सों का रिजल्ट घोषित होने की संभावना है। विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग रिजल्ट प्रकाशित करने की तैयारी तेज कर दी है। विभिन्न कोर्सों का कॉपी मूल्यांकन कार्य संपन्न हो चुका है। जबकि कुछ का मूल्यांकन कार्य इस सप्ताह शुरू होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर कुमार मिश्र ने बताया कि 18 मार्च से स्नातक थर्ड सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन शुरू होगा। एक सप्ताह के अंदर मूल्यांकर्य पूरा कर ली जाने की संभावना है। वहीं, स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर का मूल्यांकन कार्य संपन्न हो चुका है। इसका टेबुलेशन कार्य होली की छुट्टी के बाद शुरू हो जाएगा। इसके अलावा एमएड परीक्षा का प्रकाशन इस सप्ताह में कर दिया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातक नॉन क...