फिरोजाबाद, मार्च 28 -- जनपद के थाना रजावली क्षेत्र के अंतर्गत सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक हेमंत कुमार की मौत हो गई। वह सूरत में काम करता था। होली पर छुट्टियों में घर आया था। टूंडला से घर जाते वक्त हादसा हुआ। हेमंत कुमार पुत्र रामविलास निवासी मुढ़ई, प्रहलाद नगर, थाना जलेसर, एटा अपने घर से निकलकर नगला बीच के पास स्थित शिव मंदिर के पास में पहुंचा, तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में हेमंत कुमार सड़क पर गिर गया तो पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया। मौके पर ही मौत हो गई। लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। शव पोस्टमार्टम को भेजा है। थाना प्रभारी रजावली विनय मिश्रा ने बताया कि दोनों वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही गिरफ्तारी होगी। मृतक के पिता रामविलास ने थाना रजा...