प्रयागराज, मार्च 8 -- होली के उल्लास में सेहत का भी ध्यान रखना जरूरी है। बाजार में बिक रहे तरह-तरह के रासायनिक रंग आंख और त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। सबसे अच्छा होगा कि प्राकृतिक रंग या फिर प्रमाणित हर्बल रंगों का इस्तेमाल करें। फूलों की होली खेलें। अगर किसी व्यक्ति को रंगों से एलर्जी है, तो उन्हें रंग से बचना चाहिए। बेली अस्पताल के वरिष्ठ त्चचा रोग विशेषज्ञ डॉ़ विमुलेंदु शेखर के अनुसार छोटी सी असावधानी और गलतियां आपकी त्वचा की सेहत को बिगाड़ सकती है। होली खेलते समय चेहरे, बाल और हाथ की त्वचा में वार्निस लगाने से बचें। रासायनिक रंग के संपर्क में आने से त्वचा की शुष्कता बढ़ने लगती है। एलर्जी, रूखापन, दाग, जलन, खुजली और लाल निशान आने की संभावनाए बढ़ जाती है। रासायनिक रंगों से प्रभाव से बचने के लिए चेहरे व बाल में नारियल का तेल लगाना चाह...