बांका, मार्च 11 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। रंगो व उमंगो का पर्व होली नजदीक आते ही बाजारों की रौनक बढ़ गई है। होली पर्व को लेकर लोगों ने पहले से ही खरीदारी शुरू कर दी है। बांका बाजार सहित जिले के अधिकांश बाजार इन दिनों भीड़ भाड़ से भरा दिख रहा है। बाजार की दुकानों से लेकर शॉपिंग मॉल में भीड़ देखने को मिल रही है। हालांकि होली एवं रमजान को लेकर दुकानदारों ने भी माल को पूरी तरह से सजा रखें हैं। जहां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई ऑफर भी दिए जा रहे हैं। बाजार में कपड़ों के साथ पिचकारी और रंग गुलाल पर भी छूट का ऑफर दिख रहा है। हालांकि महंगाई बढ़ गई है। बावजूद अमीर व गरीब इस महंगाई को दरकिनार कर बाजार से सामान खरीदने में व्यस्त हैं। बाजार में खरीदारी करने पहुंची सुनीता देवी, कल्पना कुमारी,मीना देवी, सरिता कुमारी सहित अन्य बताया कि त्योहार से पहल...