लातेहार, मार्च 13 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। डीसी उत्कर्ष गुप्ता एवं एसपी कुमार गौरव ने संयुक्त रूप से होली पर्व आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ एक बैठक की। यह बैठक प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में बुधवार को आयोजित की गई थी। बैठक में मौजूद पदाधिकारी से डीसी ने रमजान,ईद और होली त्योहार में विधि व्यवस्था को लेकर जानकारी लिया और कहा कि जिला प्रशासन सभी त्यौहार को आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से मानने को लेकर पूरी तरह से तैयार है। आमजन सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसा खबर ना डालें। जिससे विधि व्यवस्था खराब हो। किसी भी तरह का समस्या या संदेह होने पर आप प्रखंड प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन के पदाधिकारी से संपर्क कर जानकारी दें। एसपी कुमार गौरव ने कहा कि ईद और होली का त्यौहार आपसी भाईचारा और शांतिपूर्ण तरीक...