मुरादाबाद, फरवरी 16 -- होली पर्व को लेकर नगर मेला कमेटी की बैठक शाहबाद रोड स्थित कार्यालय में रविवार की शाम बुलाई गई। कमेटी के अध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि होली त्यौहर सौहार्द और रंगों का पर्व है, इसे सभी लोग मिलजुल कर बनाएं मनमुटाव समाप्त कर सभी प्रेम से गले मिलें। गुजिया खाएं और खिलाएं। उन्होंने बताया कि परंपरागत रूप से नगर में होली से संबंधित तीन मुख्य जुलूस निकाले जाते हैं पहला जुलूस एकादशी तिथि को 10 मार्च को दूसरा 13 मार्च को गुलाल का जलूस एवं रंग का मुख्य रूप 14 मार्च को परंपरागत रास्तों से होकर निकाला जाएगा इसके संचालन के लिए रामनिवास शर्मा के नेतृत्व में 21 सदस्यीय कमेटी गठित की गई। जिसमें रामनिवास शर्मा के अलावा चिराग अग्रवाल, नीरज रूहेला, अभिषेक शर्मा, कौशल ठाकुर, आकाश बंसल, सनी सिंह, सुबोध गुप्ता, सुनील आर्य, पंकज चौहान, अभिषेक ...