बिजनौर, मार्च 5 -- अफजलगढ़। शांति समिति की बैठक में होली तथा रमजान माह समेत अन्य आगामी त्यौहार शान्तिपूर्व ढंग से सम्पन्न कराने का आवाहन किया गया। बुधवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने होली तथा रमजान माह सहित अन्य त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ शान्तिपूर्वक ढंग से मनाने का आवाहन किया। होली का त्यौहार प्रेमपूर्वक मनाने का आवाहन करते हुए कहा कि माहौल बिगाड़ने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जबरदस्ती किसी पर रंग न डालने तथा कीचड़ गारा व पेंट का प्रयोग न करने सहित रंग का जुलूस परम्परागत मार्गो से निकालने की हिदायत दी। होली के त्यौहार को हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक करार देते हुए एक- दूसरे का सम्मान करने की बात कही। वक्ताओं ने असामाजिक गतिविधियों में लिप्त लोगों की जानकारी तत्काल मुहैय्...