अररिया, मार्च 13 -- पश्चिम बंगाल से कोई तेल टैंकर में तो कई धान के भूसा में छिपा कर ढो रहा है शराब पुलिस और उत्पाद विभाग हर रोज पकड़ रही है लाखों रुपये के शराब शराब तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहा है विशेष छापेमारी अभियान: उत्पाद अधीक्षक अररिया, निज संवाददाता होली का पर्व हो और शराब की बात न हो तो शराबियों को सारे पकवान फीके लगने लगते हैं। वैसे तो सूबे में शराबबंदी लागू है, बावजूद शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्कर शराब को इधर से उधर शफ्टि करने में लगे है। जाहिर है होली का पर्व है तो शराब का डिमांड भी ज्यादा होगा।ऐसे में बंगाल और नेपाल सीमा से सटे अररिया जिला में शराब तस्करी को रोकना उत्पाद विभाग के लिए बड़ी चुनौती है।खासकर पश्चिम बंगाल सीमा से जिले के जोकीहाट और नेपाल सीमा से सटे नरपतगंज, जोगबनी, कुर्साकांटा और सिकटी सटा हुआ है। वैसे जग...