सहारनपुर, मार्च 12 -- सहारनपुर नगरायुक्त संजय चौहान ने रमजान एवं होली पर सभी धार्मिक स्थलों के आसपास विशेष साफ सफाई के आदेश स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं। वार्ड 25 कोरी माजरा के दीपक कुमार ने कोरी माजरा में धार्मिक स्थलों के निकट साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। इसके अलावा वार्ड छह बालपुर की सफाई सम्बंधी एक शिकायत का तत्काल निस्तारण कराया। नगर निगम में आज जनसुनवाई के दौरान पांच शिकायतें प्राप्त हुई। बाकि शिकायतों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए। अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह व महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...