नई दिल्ली, मार्च 6 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को समीक्षा बैठक के दौरान अफसरों को निर्देशित किया कि होली और रमजान को देखते हुए अलर्ट रहें। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएं। पारंपरिक रूप से निकलने वाले जुलूस को लेकर सतर्कता बनाए रखें। कहीं से कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। दो दिवसीय प्रवास पर बुधवार को गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने मंदिर परिसर में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि सभी थाना क्षेत्रों में पीस कमेटी की बैठकें कर लें। अगर कहीं से कोई सकारात्मक सुझाव आते हैं तो उसे जरूर अमल में लाएं। इस दौरान सीएम योगी ने जिले में चल रही निर्माण परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली। कहा कि विकास परियोजनाओं पर लगातार मॉनीटरिंग करते रहें। ध्यान रखें कि सभी परियोजनाओं का काम समय से पूरी हो जाए। मुख्यमंत्री ने पैडलेगंज-ट्रांसपोर्टनग...