ललितपुर, फरवरी 27 -- होली और रमजान को लेकर तैयारियों में जुटी पुलिस पर्वों को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित कराने के लिए जुटा महकमा पुराने अनुभवों को ध्यान में रखकर अफसर उठा रहे जरूरी कदम ललितपुर। होली और रमजान पर्व को लेकर पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिले के सभी थानों में पीस कमेटी की बैठकों का आयोजन कराया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। इस दफा रमजान माह आगामी दो मार्च से शुरू हो रहा है। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखकर खुदा की इबादत करते हैं। अबकी बार होलिका दहन 13 मार्च को है और रंगपर्व 14 मार्च को मनाया जाएगा। 14 मार्च को जुमा भी पड़ रहा है। इस दिन रमजान का जुमा होने के कारण बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में नमाज पढ़ने जाएंगे। ऐस...