बरेली, मार्च 2 -- आंवला/अलीगंज/सिरौली/बिशारतगंज। होली और रमजान के त्यौहार को लेकर आंवला, अलीगंज, सिरौली और बिशारतगंज थाने में पीस कमेटी की मीटिंग हुई। इसमें पुलिस और प्रशासन ने सभी से आपसी सद्भाव के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। नगर में थाना परिसर में हुई मीटिंग में कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने कहा कि सभी भाईचारे के साथ अपने-अपने त्योहार मनायें, खुराफातियों से सख्ती से निपटा जायेगा। होली जुलूसों और होलिका दहन के बारे में जानकारी ली। इसमें चेयरमैन सैय्यद आबिद अली, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, सूरजभान गुप्ता, सुनील गुप्ता आदि मौजूद रहे। अलीगंज। थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक में सुरक्षा इंतजाम पर चर्चा की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक राजित राम ने बताया कि जुलूस से पहले ड्रोन द्वारा सर्च अभियान चलाया जाएगा। राजेश गुप्ता, मनु गुप्ता, ग्राम प्रधान साकिर...