बक्सर, मार्च 13 -- बक्सर। होली और रमजान के जुम्मा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में लगी पुलिस ने गुरुवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला। सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में टाउन थाना से फ्लैग मार्च निकला। इसमें टाउन थाना इंस्पेक्टर के साथ ही औद्योगिक थाना प्रभारी और कई जवान शामिल रहे। पुलिस ने शहर की सड़कों पर फ्लैग मार्च करते हुए लोगों से शांति व सदभाव के बीच त्योहार मनाने का संदेश दिया। इधर, राजपुर और धनसोईं थाना क्षेत्रों में भी पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...