प्रयागराज, मार्च 8 -- महाकुम्भ के दौरान प्रयागराज जंक्शन और अन्य रेलवे स्टेशनों पर अपनाई गई भीड़ नियंत्रण व्यवस्था अब त्योहारों और महत्वपूर्ण अवसरों पर भी लागू की जाएगी। रेल मंत्रालय ने निर्देश जारी किए हैं कि होली, दीवाली या किसी अन्य बड़े आयोजन पर अगर स्टेशन पर भीड़ बढ़ती है तो यात्रियों की सुरक्षा के लिए महाकुम्भ जैसी सख्त व्यवस्थाएं की जाएंगी। नई व्यवस्था के तहत भीड़ बढ़ने की स्थिति में सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही प्लेटफॉर्म पर प्रवेश मिलेगा। बिना टिकट या प्रतीक्षा सूची के यात्री आश्रय स्थल में ठहरेंगे। वहां उनके लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह कदम नई दिल्ली स्टेशन पर पूर्व में हुई भगदड़ जैसी घटनाओं से सीख लेकर उठाया गया है। ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। रेलवे प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के लिए स्टे...