गाज़ियाबाद, मार्च 13 -- -डीसीपी ट्रांस हिंडन, तीनों एसीपी और समस्त थाना प्रभारी रहे मौजूद ट्रांस हिंडन, संवाददाता। होली के पावन पर्व और जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए गुरुवार को शहर में फ्लैग मार्च निकालकर सुरक्षा-व्यवस्था का जाजया लिया गया। इस दौरान डीसीपी ट्रांस हिंडन के अलावा तीनों एसीपी व समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे। सुरक्षा के चलते मस्जिदों के आसपास व मिश्रित आबादी में बड़ी तादात में पुलिस बल तैनात किया गया। साथ ही ड्रोन कैमरों से निगरानी रखने के निर्देश दिये गए। मोहननगर स्थित डीसीपी कार्यालय से गुरुवार दोपहर बाद से शुरू हुआ फ्लैग मार्च शहीदनगर, भोपुरा, पसोंडा, टीला मोड़, फर्रुखनगर, शालीमार गार्डन, खोड़ा, महाराजपुर, वसुंधरा, प्रह्लादगढी, यूपीगेट, भोवापुर, डाबर तिराहा, झंडापुर, साहिबाबाद ग...