संभल, मार्च 11 -- इस वर्ष रमज़ान के पाक महीने के दौरान होली का त्योहार भी पड़ रहा है, जिससे सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए खास सावधानियां बरतने की जरूरत है। तंजीम उलमाए अहलेसुन्नत के महासचिव मौलाना फैजान अशरफ हामिदी ने कहा कि होली का त्योहार चूंकि सुबह से दोपहर तक मनाया जाता है, इसलिए खासकर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों और सड़क किनारे स्थित मस्जिदों में जुमे की नमाज़ का समय दोपहर 2:30 बजे रखने की सलाह दी गई है। इससे नमाज़ियों को पाक-साफ रहकर अपनी इबादत करने में सहूलियत होगी। होली और जुमे पर सभी शांति बनाए रखें। मौलाना ने अपील की कि मुस्लिम समुदाय के लोग होली के रंग वाले रास्तों और क्षेत्रों से परहेज़ करें और महफूज़ जगहों पर रहकर अपनी इबादत में समय व्यतीत करें। उन्होंने रमज़ान के महीने में होने वाली तरावीह, कुरान की तिलावत और अन्य धार्मिक...