औरंगाबाद, मार्च 5 -- विभिन्न त्योहारों के बीच होली और छठ में ज्यादातर लोग अपने घर लौटना चाहते हैं और ऐसे में ट्रेन ही लोगों के लिए एकमात्र सहारा है। ट्रेनों में सीट नहीं है और नतीजा लोगों को आने में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। काफी संख्या में लोग स्टेशन पर अपने परिजनों के लिए टिकट कटाने पहुंच रहे हैं लेकिन उन्हें वेटिंग होने की जानकारी दी जा रही है। औरंगाबाद जिले में विभिन्न प्रखंडों से हजारों लोग दूसरे प्रदेशों में काम करते हैं। इसमें ज्यादातर लोग दिल्ली, लुधियाना, जयपुर, मुंबई, सूरत, राजस्थान, नागपुर, रायपुर के अलावा बगल के राज्य झारखंड में भी काम करते हैं। होली में जब लोग ट्रेनों से आने के लिए टिकट कटाने पहुंच रहे हैं तो उन्हें परेशानी हो रही है। होली, दशहरा और छठ में जिले से बाहर रहने वाले अधिकांश लोग अपने घरों को लौ...