शाहजहांपुर, फरवरी 23 -- शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम के नेतृत्व में व्यापारी लोग नगर आयुक्त डा.विपिन कुमार मिश्रा से मिले तथा आगामी त्योहारों को देखते हुए नगर आयुक्त को सड़क पर माल रखने वालों से 20,000 रुपये जुर्माना लगाने पर अपना विरोध दर्ज कराया तथा ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि पूरे वर्ष वैसे ही व्यापारियों के व्यापार चौपट हैं। बाजारों में सन्नाटा है, ऐसे समय में होली के त्यौहार के समय व्यापारी अपना सामान जैसे पिचकारी, रंग, कपड़े आदि आगे को बढ़ाकर लगा लेते हैं। ऐसे समय पर ही निगम द्वारा सामान दुकान से आगे रखने पर 20,000 रुपए का जुर्माना लगाना शुरू कर दिया गया है। यह गलत और अनैतिक है। ज्ञापन देने वालों में नारायण दास अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह सेठ, उवैस हसन खां, अमित शर्मा, इकबाल खान ...