मधुबनी, मार्च 12 -- मधुबनी, विधि संवाददाता। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने मंगलवार को क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस अफसरों को होली व ईद को लेकर अलर्ट रहने का निर्देश दिया। उन्होंने थानाध्यक्षों को असमाजिक तत्वों एवं शराब कारोबार से जुड़े लोगों को चिन्हित कर उसके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया। एसपी ने पुलिस अफसरों से स्पष्ट कहा कि होली में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। डीजे बजाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। थानाध्यक्षों को होली एवं ईद के मौके पर अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिनियुक्ति पुलिस कर्मियों एवं सीनियर आफिसर से समन्वय स्थापित कर विधि व्यवस्था बनाए रखने का आदेश दिया। सभी डीएसपी एवं इंस्पेक्टर को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहने का भी निर्देश दिया। मीटिंग में लंबित मामलों के निष्पादन पर एवं जेल से जमान...