आजमगढ़, मार्च 2 -- बिलरियागंज। थाना परिसर में शनिवार को थानाध्यक्ष सुनील कुमार दूबे की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। होली एवं रमजान दोनों पर्वों को मिल जुल कर मनाने की अपील की गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि डीजे में साउंड की संख्या किसी कीमत पर दो से अधिक न हो । डी जे संचालकों की पांच लाख की पाबंदी होगी। संचालकों को डीजे पर अपना नाम लिखाना अनिवार्य होगा। जो संचालक शासनादेश का पालन नहीं करे गा उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाइा की जाएगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि रंग खेलते समय दूसरों की भावनाओं का ख्याल रखें। स्थानीय लोगों ने मुख्य मस्जिदों पर होली के दिन पर्याप्त फोर्स लगाने की मांग की। इस दौरान नगर पालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि कोमल पासवान, पूर्व चेयरमैन, मो. आरिफ खान, वीरेंद्र विश्वकर्मा, पिंटू राय, अफजल अहमद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्...