नैनीताल, अप्रैल 10 -- नैनीताल। द होली एकेडमी के छात्र-छात्राओं को गुरुवार पं. जीबी पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान (नैनीताल जू) का भ्रमण कराया गया। जहां बच्चों ने विभिन्न प्रकार के पक्षियों व वन्य प्राणियों का दीदार किया। गुलदार की दहाड़ और मोर के नृत्य ने बच्चों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने वहां मौजूद वन्य जीवों की जानकारी भी प्राप्त की। शिक्षिकाओं ने उनका मार्गदर्शन किया। प्रधानाचार्य मधु विग ने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...