हल्द्वानी, मार्च 8 -- हल्द्वानी, संवाददाता। रंगों के त्योहार होली को और खास बनाने के लिए फिटनेस मंत्रा ने शनिवार को नैनीताल रोड स्थित एक हॉल में रंग बरसे का आयोजन किया। उत्सव रंग, उमंग और संगीत से भरपूर रहा, जिसमें लोगों ने पारंपरिक और आधुनिक अंदाज में होली का आनंद लिया। कार्यक्रम की मुख्य आयोजक फिटनेस मंत्रा की मालिक प्रीति रौतेला और कार्यक्रम प्रबंधक दीक्षा रजवार रहीं। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली। संगीत, नृत्य और मनोरंजन से सजे इस कार्यक्रम में लोगों ने होली के पारंपरिक गीतों पर नृत्य किया और एक-दूसरे को बधाइयां दीं। फिटनेस मंत्रा की प्रीति रौतेला ने कहा कि यह उत्सव सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि सेहत, खुशी और समाज को जोड़ने का भी माध्यम है। उन्होंने इस अवसर पर सभी को स्वस्थ और फिट रहने का संदेश दिया। इस दौ...