गया, मार्च 16 -- मल्हेया गांव में शनिवार को होली उत्सव के दौरान हुए विवाद के बाद पिता-पुत्र ने फायरिंग कर दी। फायरिंग की घटना में ग्रामीण बाल-बाल बच गये। मामले को लेकर पीड़ित मल्हेया गांव के विक्की गुप्ता ने टिकारी थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। विक्की ने बताया कि खड़गपुरा ग्राम निवासी गामा यादव और उनके दोनों बेटों ने शनिवार की दोपहर लूटपाट करने के उद्देश्य से घर पर चढ़ कर हाथापाई की जाने लगी। ग्रामीणों के जुटने पर राहुल और गामा ने ग्रामीणों पर निशाना साध फायरिंग कर भागने लगा। घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ। विक्की ने यह भी बताया कि विगत शुक्रवार को भी राहुल कुमार गांव के एक ग्रामीण बिरजू गुप्ता से उलझ पड़ा था जिसके बाद ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ था। उसके बाद दूसरे दिन पिता पुत्र ने आकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। फायर...