बस्ती, मार्च 7 -- बस्ती, निज संवाददाता। रंगोत्सव का पर्व होली को खास बनाने के लिए लोग अभी से तैयारियों में जुट गए हैं। घर में पकवान वाले सामग्री और होली खेलने को रंग-गुलाल के साथ पिचकारी की प्लानिंग कर व्यवस्थित कर रहे हैं तो मिलावटखोर भी अपने धंधे को चमकाने के लिए सक्रिय हो गए हैं। होली उत्सव के दृष्टिगत बाजार में रौनक बढ़ने लगी है। दुकानदा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने लिए तमाम क्वालिटी के पापड़, चिप्स व रंग-बिरंगी चुर्री सहित अन्य खाद्य सामग्री दुकानों में सजा लिए हैं। चिप्स में ब्रांड भी है। पापड़, नमकीन कई क्वालिटी में है। पापड़ 150 से लेकर 100 रुपये किलो और पैकेट में भी उपलब्ध है। गुझिया की मिठास के साथ कुछ चटपटा भी शामिल करने के लिए खरीदारी कर रहे। महिलाएं पकवान से जुड़ी सामग्रियों की ओर ध्यान दे रहीं तो बच्चे पिचकारी की ओर दौड़...