सीवान, मार्च 10 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह चांप ढाला स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया। सूबे के स्वास्थ्य व विधि मंत्री मंगल पाण्डेय, सांसद विजयलक्ष्मी देवी व अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा होली आपस कटुता, शत्रुता समाप्त कर प्रेम व सदभाव बढ़ाने वाला पर्व है हम सभी को इस त्योहार को प्रेम के साथ मनाएं और एक दूसरे के सहयोगी बनें। सांसद विजयलक्ष्मी देवी ने उपस्थित लोगों को होली की बधाई दी। इस अवसर पर महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, दारौंदा विधायक करणजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, भाजपा पश्चिम अध्यक्ष राहुल तिवारी, पूर्वी अध्यक्ष रंजीत प्रसाद, कापरेटिव बैं...