छपरा, मार्च 9 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। होली आते ही बाजार में मिलावटी रिफाइन व सरसों तेल के धंधे ने जोर पकड़ लिया है। जिलाधिकारी से मिले दिशा निर्देश के आलोक में सारण प्रमंडल के खाद्य संरक्षा अधिकारी सह आभिहित अधिकारी नारायण राम ने रविवार को कई दुकानों से तेल, घी, आटा, मैदा,सूजी,दाल, चावल चीनी, मशाला, चायपत्ती मिठाई, दुध,पानी, कोल्ड्रींक, पनीर, रसगुल्ला, गुलाब जामुन पाउडर, रिफाइन तेल व अन्य सामग्री का नमूना संग्रह किया गया।खाद्य संरक्षा अधिकारी सह आभिहित अधिकारी ने शहर के क्षीर सागर मिठाई दुकान, देशबन्धु मिष्ठान भण्डार , सुरुचि मिष्टान्न भंडार, आदर्श जनरल किराना स्टोर से नमूना लिया। मालूम हो कि बाजारों में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री को रोकने के लिए ही विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के क्रम में शहर के नामी- गिरामी खाद्य प्रति...