छपरा, मार्च 10 -- कई ब्रांडेड कंपनियों के रैपर भी गलत तरीके से हो रहे इस्तेमाल जिलाधिकारी से मिले दिशा निर्देश के आलोक में कई दुकानों से लिया गया सैंपल छपरा, नगर प्रतिनिधि। होली आते ही बाजार में मिलावटी रिफाइंड व सरसों तेल के धंधे ने जोर पकड़ लिया है। असली व मिलावटी तेल के रैपर व पैकिंग में कोई अंतर नहीं है। इस बार जिले में होली पर खपाने के लिए मिलावटी रिफाइंड व सरसों तेल तैयार हो गया है। कई ब्रांडेड कंपनियों के रैपर भी गलत तरीके से इस्तेमाल कर इस गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा है। अलग-अलग ब्रांड से रिफाइंड व सरसों तेल किराना व खुदरा दुकानों में बिक रहे हैं। दुकानदार ग्राहकों को झांसा देते हैं कि वे भी इसी तेल का अपने घर में इस्तेमाल कर रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार, मिलावटी तेल से तैयार खाद्य पदार्थ सीधे तौर पर पाचन तंत्र खराब करने के साथ हा...