रामपुर, मार्च 10 -- होली और जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। रविवार को पुलिस ने नगर क्षेत्र की ड्रोन से निगरानी कराई। तीसरी आंख की पड़ताल में कुछ छतों पर ईंट-पत्थर रखे दिखे, जिसे पुलिस ने हटवा दिया। साथ ही हिदायत जारी दी। रविवार को पुलिस ने नगरक्षेत्र में ड्रोन से पड़ताल की। कोतवाल पंकज पंत ने बताया कि ड्रोन से निरीक्षण किया गया है। दो-चार छतों पर ईंट-पत्थर दिखे, उन्हें हटवा दिया गया। शाहबाद में बीस स्थान संवेदनशील हैं। यहां अतिरिक्त सुरक्षा रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...