बिहारशरीफ, मार्च 12 -- होली : विधि-व्यवस्था बनाये रखने को सड़क पर उतरे डीएम व एसपी पूरे जिले में किया गया फ्लैग मार्च, शांतिपूर्ण माहौल में होली मनाने की अपील कहा, रंगोत्सव में शांति भंग करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई फोटो 12 शेखपुरा 02 - शहर में फ्लैग मार्च में शामिल डीएम आरिफ अहसन व एसपी बलिराम कुमार चौधरी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। होली में विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए बुधवार को डीएम आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी स्वयं सड़क पर निकले। आम लोगों से सौहार्द और शांतिपूर्ण माहौल में होली मनाने की अपील की। साथ ही गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। फ्लैग मार्च के तहत शेखपुरा नगर क्षेत्र के साथ समूचे जिले में डीएम, एसपी के साथ अन्य पदाधिकारियों ने भ्रमण किया। फ्लैग मार्च में 112 गश्ती दलों के बाइक बिंग भी शा...