मुरादाबाद, मार्च 9 -- होली के दौरान यात्रियों की ऑन डिमांड बस सेवा देने में जुटा रोडवेज प्रबंधन कर्मचारियों की भी बल्ले-बल्ले कराएगा। चालकों और परिचालकों को अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। चालकों-परिचालकों को 55 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से अतिरिक्त भुगतान होगा। रोडवेज प्रबंधन ने 18 मार्च तक के लिए प्रोत्साहन योजना लागू की है। दिल्ली, देहरादून और लखनऊ के यात्रियों की सुविधा की नियमित निगरानी की जा रही है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को कर्मचारियों के लिए इस भुगतान की जिम्मेदारी दी गई है। चालक और परिचालक इस प्रोत्साहन योजना में 4400 रुपये तक की अतिरिक्त कमाई कर सकेंगे। प्रबंधन ने यह सुविधा दी है कि 60 प्रतिशत सवारी मिलने के बाद किसी रूट के लिए होली स्पेशल बसों को चलाया जा सकेगा। अभी तक कर्मचारियों को औसतन 300 किमी की दूरी तय करनी होती है। क्षेत्...