बस्ती, मार्च 5 -- बस्ती। रंगोत्सव का पर्व होली को लेकर घर-आंगन में तैयारियां शुरू हो चुकी है। बाजार सज गए हैं। रंग-बिरंगी पिचकारियां और मोदी-योगी की पिचकारी और टी-शर्ट और टोपी मार्केट में डिमांड बनकर आ गए हैं। बच्चे अभी से खरीदारी शुरू कर दिए हैं। होली त्योहार के दृष्टिगत शहर से लेकर गांव तक के बाजार में उमंग और उत्साह बढ़ता जा रहा है। बच्चे, जवान और बूढ़े सभी रंगो के उत्सव को उत्साहित तरीके से मनाने को बेताब हैं। व्यापारी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत राजस्थान से रंग, गुलाल और पिचकारी समेत अन्य सामान मंगवा रहे हैं। रंग-बिरंगी पिचकारी दिल्ली से तो पंजाब का रंगीन टीशर्ट लुभा रहा है। कानपुर की मंडी से लाए गए होली कुर्ते की धूम है। इस बार फायरगन की भी खूब डिमांड है। चमकदार टोपी, रंगीन मास्क और मोदी-योगी का मुखौटा आकर्षित कर रहा। बच्चे इसके जरि...