बगहा, मार्च 11 -- बेतिया, बेका/एसं। हर होली में बच्चे जहां पिचकारी से रंग निकलते हैं वहीं इस बार की होली में कैप्सूल से रंग निकाला जाएगा। इसकी पूरी तैयारी बाजार ने कर ली है। बाजार में ऐसा कैप्सूल आ गया है जिसको तोड़ते ही एक बाल्टी रंग तैयार हो जाएगा। होली में इस कैप्सूल की मांग सर्वाधिक बताई जा रही है। जो भी ग्राहक बाजार में आ रहे हैं सीधे कह रहे हैं कि रंग वाला कैप्सूल दीजिए। 120 प्रति डब्बा के हिसाब से कैप्सूल वाला रंग बाजार में बेचा जा रहा है। मीना बाजार की दुकानदार सुजीत कुमार बताते हैं की कैप्सूल के डब्बे की मांग सबसे ज्यादा है। इसके अलावा एक साथ रंग का गिलास भी बाजार में आया है। जिसमें पानी डालने पर सात रंग का पानी बन जा रहा है। बाजार में इसकी कीमत 200 प्रति 10 गिलास बताई जा रही है। बच्चे इस ग्लास को खरीदने के लिए बाजार में उमड़ रहे ह...