बोकारो, नवम्बर 12 -- होली क्रास स्कूल चंदनकियारी सभागार में मंगलवार को ट्रैफिक रूल की जानकारी देते हुए समाज में जागरूकता लाने के लिए चर्चा की गई। मुख्य रूप से उपस्थित थाना प्रभारी चंदनकियारी सरज कुमार ने बताया कि जीवन अनमोल है और इसे बचाकर,सजाकर,संवाकर रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आप युवा देश के भविष्य हैं और परिवार में आपका सर्वाधिक महत्व है। भागदौउ़ की इस जिंदगी में अपने को सुरक्षीत रखने का काम करें। सरकार के निर्धारित मानक मापदंउ का अनुपालन करते हुए सुरक्षीत व तय गति सीमा में वाहन चलाने का काम करें और परिवार के अन्य सदस्यों को जानकारी देने का काम करें। इसके पूर्व बाएं चलने ,धीरे चलने,ड्राइविंग लाइसेंस रखने,हेलमेट पहनने,तीन सवारी न चलने ,ओवरटेक न करने ,लाल,हरा,पीला बत्ती की स्थिति में वाहन चलाने की जानकारी दी गई। दुर्घटना की स्थिति...