बागपत, मार्च 13 -- शहर से लेकर देहात क्षेत्र में गुरुवार को महिलाओं ने होलिका दहन स्थलों पर पहुंचकर भक्तिभाव के साथ होलिका पूजन किया। परिवारों की सुख समृद्धि की कामना की। सुरक्षा की दृष्टि से होलिका दहन स्थलों के पास पुलिस बल तैनात रहा। जिलेभर में गुरुवार को होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बागपत शहर के विभिन्न मोहल्लों और चौराहों पर होलिका दहन स्थलों को भव्य रूप से सजाया गया। परंपरा के अनुसार सनातन धर्म को मानने वाली महिलाओं ने नए अनाज और पुष्प चढ़ाने के बाद होली की परिक्रमा कर परिवारों की सुख-समृद्धि की कामना की। घरों में प्रसाद वितरण किया गया। दूसरी और सजी-धजी सुहागिन महिलाओं ने भी होलिका स्थल पर पहुंचकर विभिन्न पकवानों, पुष्पों और अन्य पूजन सामग्री से होलिका की पूजा-अर्चना की। सबसे ज्यादा महिलाओं की भीड़ बागपत के होली चौक ...