बुलंदशहर, मार्च 10 -- रंगों के पर्व होली को लेकर जिले में चारों और उत्साह व उल्लास देखने को मिल रहा है। बाजारों में जबर्दस्त खरीदारी हो रही है। कारोबारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं। बाजारों में रंग-गुलाल, पिचकारी के साथ-साथ ही गुजिया, मिठाई और नमकीन की भी जोर-शोर से खरीदारी हो रही है। कपड़ों की दुकानों पर भी खासी भीड़ उमड़ रही है। व्यापारियों का कहना है कि इस बार होली का बाजार 200 करोड़ रुपये के पार जाएगा। बाजारों में खरीदारों की भीड़ देखते हुए कारोबारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं। होली पर लोग भेदभाव भुलाकर सभी को रंग से सराबोर कर देते हैं। होली पर्व जिले भर में 13 व 14 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा और इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। पर्व को उत्साह पूर्वक मनाने के लिए सप्ताह पहले से नगर से लेकर देहात क्षेत्रों तक के बाजारों में ख...