कुशीनगर, मार्च 5 -- कुशीनगर। रंगों का पर्व होली पर प्रवासी अब धीरे-धीरे घर लौटना शुरू हो गये हैं। मौजूदा समय में गांव लौटने वाले प्रवासियों की संख्या थोड़ी कम होने के कारण किराये में मामूली बढोत्तरी हुई है। इसके बावजूद यात्रियों से ट्रेन व बसें फुल चलने लगी हैं। आगामी सात मार्च के बाद से प्रवासियों की संख्या के साथ बसों के संचालन में भी इजाफा होगा। इसका फायदा प्राइवेट मोटर संचालक उठाएंगे और किराया दोगुना कर अधिक मुनाफा कमाना शुरू करेंगे। इसको लेकर परिवहन विभाग ने भी तैयारियां की है। विभाग भी 8 मार्च से लंबी दूरी की चलने वाली बसों को संख्या दोगुना करेगा। दिल्ली, मुम्बई समेत महानगरों में काम करने वाले प्रवासी रंगों का पर्व होली को मनाने के लिए घर लौटते हैं। प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित कुशीनगर के के प्रवासी समेत कुशीनगर से होकर बाया फोरलेन ...