चक्रधरपुर, मार्च 6 -- आनंदपुर। बुधवार को आनंदपुर प्रखंड के पार्लिपोष गांव में अवस्थित विश्व कल्याण आश्रम में होने वाले शिविर का उद्धघाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आध्यात्मिक उत्थान मंडल चाईबासा के तत्वधान में अस्पताल प्रभारी ब्रह्मचारी विश्वानंद जी ने विधिवत ध्वजा पूजन व झंडोतोलन कर किया। साथ ही समाज कल्याण के लिए मंत्रोचारण भी किया। लक्षाचरण यज्ञ का भी शुभारंभ किया गया। वहीं विश्व कल्याण अस्पताल में मोतियाबिंद मरीजों का जांच शिविर लगाया जायगा। बताते चलें की शिविर के दौरान राउरकेला, संबलपुर, विश्रा, कलकत्ता, चाईबासा, चक्रधरपुर, जमशेदपुर, रायपुर, बिलासपुर आदि से लोग पहुंचते हैं। मौक़े पर आचार्य संन्नत कुमार उपाध्यय, बसंत बिलथेरे, नरेंद्र दुबे, दिनेश गंतायत, वीवी राय आदि लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...