बदायूं, फरवरी 12 -- कुंवरगांव क्षेत्र के गांव बागरपुर में होलिका स्थल की जगह पर कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने होलिका स्थल की जगह पर अपना मकान बना लिया है। होलिका स्थल की जगह के पास में सरकारी तालाब था, जिसको पाटकर कब्जा कर लिया गया है। ग्रामीणों ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। डीएम को भेजे शिकायती पत्र में ग्रामीण अवनेश, हरवेंद्र, ओमपाल, प्रमोद, नंदराम पाल, सतेंद्र, राहुल, विनोद, रामवीर सिंह आदि ने बताया है कि उनके गांव में 200 वर्षों पुरानी होली की जगह है। हर वर्ष यहां पर होलिका का दहन होता है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि आरोपित व्यक्ति ने राजस्व विभाग व स्थानीय पुलिस से सांठगांठ कर होलिका स्थल की जगह पर कब्जा किया है। होलिका स्थल को लेकर बीते दिनों...