शामली, मार्च 12 -- पांथुपूरा मे होलिका का उपला जलाकर तनाव फैलाने वाले युवक की कोर्ट ने पुलिस को रिमांड नही दी। बचाव पक्ष ने जमानत की पेशकश की तो कोर्ट ने आरोपी को जमानत दे दीं। वही गांव में पुलिस ने होलिका स्थल पर दिन व रात की डयूटी मे दो पुलिसकर्मियो की तैनाती को बरकरार रखा है। पुलिस का दावा है कि एहतियातन सुरक्षा की गई है। चौसाना चौकी क्षैत्र के गांव पांथुपूरा मे रविवार की शाम को राजू नाम के व्यक्ति ने होलिका स्थल पर पडी होलिका के स्वरूप मे आग लगा दी थीं, जिसके बाद गांव मे युवक की करतूत का विरोध करते हुये आक्रोश फैल गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पीडितो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने सोमवार को आरोपी युवक को कोर्ट मे पेश करते हुये आरोपी का रिमांड मांगा। जिस पर दो घंटे की जिरह के बाद पुलिस को आरो...