संभल, मार्च 14 -- गुरुवार को होली की खरीदारी को लोगों की भीड़ बाजार की सड़कों पर निकल पड़ी। महिलाएं रसोई में बनने वाले पकवान व गुझिया की सामग्री खरीदने में तल्लीन थी तो बच्चे मनपसंद पिचकारी व रंग बिरंगे बालों वाली टोपी खरीदने की होड़ में रहे। रात होलिका पूजन के लिए गन्ने और गेहूं की बाल की जमकर खरीदारी की गई। बुधवार को 10 रुपये में बिकने वाला गन्ना गुरुवार को 25 रुपये में बेचा गया। रंगों का पर्व होली शुक्रवार को मनाया जाएगा। रंग पर्व मनाने के लिए लोग सुबह से ही घरों से बाहर निकले पड़े। पकवान की दुकानों के अलावा पिचकारी, रंग, अबीर, गुलाल व रंग बिरंगी आतिशबाजी की खरीदारी के लिए ग्राहकों में होड़ लगी रही। बाजार में महिलाएं होली पर बनने वाले पकवानों की सामग्री खरीदने में जुटीं रहीं तो बच्चे अपने अभिभावकों के साथ आकर्षक पिचकारियां व रंग बिरंगे बाल व...