हरदोई, अक्टूबर 14 -- संडीला। वार्ड 18 के सभासद अमन सिंह, पूर्व सभासद रामकुमार अनस अंसारी, शरद कुमार, अमित कुमार, अनूप कुमार सहित वार्ड के लोगों ने डीएम सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा है जिसमे उन्होंने कहा कि मोहल्ला अशराफ टोला सेकेण्ड मे प्राथमिक विद्यालय के परिसर में लगभग सैकड़ो वर्ष के पूर्व से होलिका दहन स्कूल परिसर के अंदर किया जा रहा है उक्त विद्यालय को एसडीएम द्वारा गोद लिया गया है। इसके चलते निर्माण कार्य प्रारंभ हो रहा है पूर्व में ही अवगत करना है कि होलिका दहन स्थल को संरक्षित करते हुए सैकड़ों वर्षों पुरानी चली आ रही आस्था व परंपरा हेतु होलिका दहन स्थल पर कोई भी निर्माण कार्य न करवाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...