संभल, फरवरी 15 -- राष्ट्रीय योगी किसान ब्रिगेड के बैनर तले पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से विकासखंड पवांसा की ग्राम पंचायत हसनपुर मुनजब्ता में होलिका दहन स्थल को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की। ज्ञापन सौंपा गया। इसमें बताया गया कि गांव के ही कुछ लोगों ने होलिका दहन स्थल की चाहरदीवारी कर कब्जा कर लिया है। कई बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है। इस दौरान गोपी चंद, इकराम आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...