नई दिल्ली, मार्च 13 -- गोरखपुर में गुरुवार को अपराह्न 3 बजे से भक्त प्रहलाद की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा के पहले गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भक्‍तों पर फूलों की बारिश कर होली के उल्‍लास में शामिल होंगे। वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेतृत्व में होली उत्सव समिति के तत्वावधान में भगवान नृसिंह की शोभायात्रा 14 मार्च शुक्रवार को निकाली जाएगी। सीएम योगी इस कार्यक्रम में भी बतौर मुख्‍य अतिथि शामिल होंगे। श्री श्री होलिका दहन उत्सव समिति के अध्यक्ष विपिन पटवा और महामंत्री राम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि शोभायात्रा के आयोजन को भव्य बनाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। समिति के मंत्री राहुल गुप्ता ने जानकारी दी कि सबसे पहले मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य अतिथियों का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया जाएगा। इसक...