कटिहार, मार्च 10 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में 13 मार्च, गुरुवार को होलिका दहन किया जाएगा, लेकिन इस बार भद्रा की छाया 13 घंटे तक रहेगी। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, सुबह 10:35 से रात 11:26 तक भद्रा का प्रभाव रहेगा, जिसके कारण शुभ मुहूर्त में ही होलिका दहन किया जाएगा। आचार्य अंजनी कुमार ठाकुर ने बताया कि रात 11:26 बजे से 12:30 बजे तक होलिका दहन का शुभ समय रहेगा। इसी समय विधिपूर्वक होलिका दहन करना शुभ फलदायी होगा। पुराने संवत्सर की विदाई और नकारात्मकता का अंत होलिका दहन केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि पुराने संवत्सर की विदाई और नकारात्मक शक्तियों के अंत का प्रतीक माना जाता है। इस दिन लकड़ी, कांडे और उपले जलाकर होलिका की अग्नि प्रज्वलित की जाती है। परंपरा के अनुसार, नई फसल के गेहूं के दाने होलिका में अर्पित किए जाते हैं। साथ ही नवग्रह क...