बहराइच, मार्च 12 -- बहराइच, संवाददाता। रंगों के पर्व होलिकोत्सव व रमजान के दूसरे जुमा को लेकर प्रशासन कदम दर कदम चौकसी बरत रहा है। एसपी रामनयन सिंह, एडीएम गौरव रंजन ने पुलिस लाइन सभागार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियों की जानकारी दी। संवेदनशील इलाको में ड्रोन के जरिए निगहबानी की जाएगी। एडीएम गौरव रंजन ने बताया कि जिले से मिले इनपुट के अनुसार जिलै में 4948 स्थानों पर होलिकादहन, 70 जगहों पर हुरियारों के रंगोत्सव का जुलूस के मद्देनजर जनपद को शहर व ग्रामीण दो इलाको में विभाजित कर छह सुपरजोन, 44 जोन, 121 सेक्टर मे 171 मजिस्ट्रेट की निगरानी मे रहेगा। मिश्रित व संवेदनशील प्वाइंट पर अधिक सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। सुरक्षा व्यवस्था मे 23 एसएचओ, एसओ, 29 निरीक्षक, 522 उपनिरीक्षक, 1157 मुख्य, सिपाही, महिला सिपाही, पांच कंपनी पीएसी लगाई गई ह...