बलिया, मार्च 13 -- बलिया, संवाददाता। उमंग व उल्लास के त्योहार होली का जश्न जिले में गुरुवार से ही शुरू हो गया। घर से लेकर बाजार तक पर्व की रौनक महसूस की जाने लगी। घरों में महिलाएं गुझिया, नमकीन के साथ ही अन्य पकवान बनाने में जुटी रहीं। बाजार में सुबह से ही रौनक नजर आयी। दोपहर को चौक क्षेत्र में भीड़ के चलते जाम की स्थिति बन गयी थी। अधिसंख्य स्कूल-कालेज तो बंद हो चुके थे लेकिन जो खुले थे, वहां छात्र-छात्राओं से लेकर शिक्षक तक पूरी तरह होली के रंग में रंगे नजर आए। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। तिथि के भ्रम को लेकर होली कुछ जगहों पर शुक्रवार को मनायी जा रही है, जबकि अन्य स्थानों पर शनिवार को मनायी जाएगी। बाजार में सुबह से ही दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगने लगी थी। किराना और रंग-अबीर से लेकर कपड़ों और जूता-चप्पल की दुकानों ...