जहानाबाद, मार्च 11 -- अरवल, निज संवाददाता। जिले में होली पर शांतिपूर्ण मानने को लेकर थाना स्तर अनुमंडल स्तर एवं जिला स्तर पर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि होली पर्व में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। होली पर्व शांतिपूर्ण माहौल में सभी पदाधिकारी मिलजुल कर मानना सुनिश्चित करेंगे। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि सभी तरह के शांति समिति की बैठक कर ली गई है। बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जिस स्थल पर होलिका दहन होना है उस स्थल को थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी अपने रूप स्तर से भौतिक सत्यापन करेंगे एवं आयोजन समिति के साथ बैठक कर किसी प्रकार की कोई विवाद नहीं हो इसके बारे में पूरी जानकारी लेंगे। होलिका दहन के दौरान कहीं पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटे इसकी जिम्मे...