बिजनौर, मार्च 19 -- अनंत श्री शिव शक्ति पीठ एवं संस्कार शाला आश्रम पर होलिका दहन के बाद अपनाई जाने वाली विसर्जन प्रक्रिया को पूर्ण विधि विधान के साथ संपादित कराया गया। भूमिका भारद्वाज ने अपनी मंत्र उच्चारण से कार्यक्रम को संपादित कराया। संस्कारशाला आश्रम के संस्थापक एवं संस्कृत के प्रकांड विद्वान आचार्य डॉक्टर दिनेश चंद्र भारद्वाज जी महाराज के संरक्षण एवं सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य यजमान की भूमिका नगर की अग्रणी धार्मिक संस्था श्री राधे हरि संकीर्तन मंडल के अध्यक्ष शालू वर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी अनीता वर्मा रहीं।जिन्होंने परिजनों सहित अन्य यजमानों के साथ होलिका पूजन से लेकर विसर्जन तक की सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...