रामपुर, मार्च 16 -- होलिका दहन के दौरान बिजली की लाइन में आग लग जाने से तार टूटकर नीचे गिर गए। जिससे होलिका दहन के दौरान मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बिजली कर्मियों ने सप्लाई काट कर लाइन दुरुस्त की। इस दौरान घंटों तक सप्लाई बाधित रही। शुक्रवार तड़के नगर के मोहल्ला भूबरा स्थित वाल्मीकि बस्ती के सामने होलिका चौक पर होलिका दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। भारी संख्या में मोहल्ले के लोग होलिका स्थल पर पूजा पाठ करने में लगे हुए थे। लोग होलिका दहन से पूर्व चक्कर लगाकर गन्ने की बालियां भूनने की तैयारी में थे। होलिका दहन हुआ। आग की तेज लपटों के निकलने से ऊपर से गुजर रही इंशुलेटर वायर में आग लग गई। जिससे तार टूटकर नीचे गिर गए। बिजली सप्लाई के तार जमीन पर गिरने से लोगों में भगदड़ मच गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...