कौशाम्बी, मार्च 10 -- होली का त्योहार और जुमे की नमाज (रमजान) एक ही दिन होने से पुलिस की टेंशन बढ़ गई है। पुलिस ने जनपद में होलिका दहन के 63 स्थानों को संवेदनशील श्रेणी में रखा है। इन स्थानों पर विशेष सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं। पर्व के दौरान कानून व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए पुलिस थाना स्तर पर शांति समितियों के साथ बैठक कर सभी से सौहार्दपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील कर रही है। वहीं संवेदनशील स्थानों से जुड़ी जरूरी जानकारी भी जुटाई जा रही है। एएसपी राजेश कुमार सिंह ने कहा है कि किसी भी हालात से निबटने के लिए पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद है। होली का त्योहार इस बार 14 मार्च को है। उसी दिन जुमे की नमाज भी होगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास में जुट गई है। होलिका दहन से लेकर रंग खेले जाने वाले ...